जिस मतदान केंद्र से हारे नागवंशी वहां सबसे ज़्यादा बाँटे मोदी रैली के VVIP पास !

 


पिपरिया।विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने “मेरा बूथ सबसे मज़बूत” का नारा दे कर चुनाव जीता था।परंतु उस चुनाव में इस नारे को भाजपा के बड़े पदाधिकारी अपने ही मतदान केंद्र में लागू नहीं करा सके थे।पिपरिया नगर के मोहता प्लाट इलाक़े के जिस मतदान केंद्र पर विधायक ठाकुरदास नागवंशी को हार का सामना करना पड़ा था।उस मतदान केंद्र पर 

हाल ही में पिपरिया आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली का VVIP कार्ड हर घर में पहुँचाया गया है।जबकि दूसरी ओर पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओ को धूप में खड़े हो कर अपने नेता को सुनना पड़ा था।इस अव्यवस्था का ज़िक्र मोदी ने ख़ुद के भाषण में भी किया था।हद तो तब हो गई जब इस मतदान केंद्र में रहने वाले कई कांग्रेसी परिवारो में भी यह VVIP कार्ड बाँट दिए गए।मोदी की इस रैली में VVIP-VIP कार्ड वितरण को लेकर कार्यकर्ताओं के बीच काफ़ी असंतोष दिखाई दे रहा है।जिसके चलते ही समर्पित कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर कार्ड वितरण व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठा रहा है।गौरतलब है की विधानसभा चुनाव में तिलक वार्ड के बूथ क्रमांक 126 में कुल 547 मत पड़े थे जिसमें भाजपा को 302 एवं कांग्रेस को 223 मत मिले वही बूथ क्रमांक 127 में कुल 446 मत डाले गये जिसमें भाजपा को 194 व कांग्रेस को 242 मत मिले थे।सूत्रों के अनुसार बूथ क्रमांक 127 में भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल ख़ुद रहते है।वही उनके निवास के आसपास की पूरी लाइन भाजपा की कोर वोटर मानी जाती है।इसके बाद भी इस बूथ से विधायक नागवंशी की हार काफ़ी आश्चर्यजनक मानी जा रही है।परंतु उससे भी ज़्यादा आश्चर्यजनक इस हारे मतदान केंद्र पर प्रधानमंत्री रैली के पास वितरण की व्यवस्था रही।

No comments

Powered by Blogger.